#LionsGoldAwards #LionsGoldAwards2021 #BhagatSinghKoshyari #Mumbai #RajBhawan
Entertaiment Industry के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में से एक 27th Lions Gold Awards 2021 का आयोजन 7 सितंबर, 2021 को Mumbai में किया गया। इस खूबसूरत शाम में Bollywood और TV Industry के कई जाने माने स्टार्स ने शिरकत की। इस शो में Entertainment, Sports, Media,Health और Real Estate जैसे अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों की अहम योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।